top of page

युवक-युवती परिचय सम्मेलन कल, रजिस्ट्रेशन का अंतिम दिन आज, श्री शिव डहरिया होंगे मुख्य अतिथि

अपडेट करने की तारीख: 3 जुल॰

देवांगन/कोष्टा/कोष्टी/देवांग समाज का माँ परमेश्वरी पूजा एवं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन 25 दिसम्बर, दिन रविवार को पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम, रायपुर में आयोजित किया जाएगा। यह सम्मेलन रायपुर जिला देवांगन समाज (13 राज, 8 प्रकोष्ठ एवं 8 मंडल) द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जो कि 11 वाँ सम्मेलन है।


 

देवांगन/कोष्टा/कोष्टी/देवांग समाज छग राज्य स्तरीय परिचय सम्मेलन 2022-23
देवांगन/कोष्टा/कोष्टी/देवांग समाज छग राज्य स्तरीय परिचय सम्मेलन 2022-23

 

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मान. श्री शिवकुमार डहरिया जी (नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, कैबिनेट मंत्री, छग शासन) को आमंत्रित किया गया है। इसके अलावा विशिष्ट अतिथियों के रूप में निम्नलिखित जन प्रतिनिधि सम्मिलित होंगे:


1. मान. श्री गिरीश देवांगन जी (अध्यक्ष, खनिज विकास निगम, छग शासन)

2. मान. श्री विकास उपाध्याय जी (संसदीय सचिव एवं विधायक - रायपुर पश्चिम)

3. मान. श्री प्रदीप देवांगन जी (अध्यक्ष, प्रदेश देवांगन कल्याण समाज, छग)

4. मान. श्री विजय देवांगन जी (महापौर, नगर पालिक निगम, धमतरी)

5. मान. श्री नन्दलाल देवांगन जी (महापौर, नगर पालिक निगम, बिरगांव)

6. मान. श्री परस देवांगन जी (महासचिव, प्रदेश देवांगन कल्याण समाज, छग)

7. मान. श्रीमती किरण देवांगन जी (अध्यक्ष, महिला प्रकोष्ठ, प्रदेश देवांगन कल्याण समाज, छग)

8. मान. श्री खिलेश देवांगन जी (अध्यक्ष, युवा प्रकोष्ठ, प्रदेश देवांगन कल्याण समाज, छग)


कार्यक्रम की अध्यक्षता रायपुर जिला देवांगन समाज के अध्यक्ष मान. श्री ईश्वरलाल देवांगन जी करेंगे।


कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 9 बजे माँ परमेश्वरी की पूजा व जसगीत से होगी, 10 बजे से परिचय सम्मेलन प्रारम्भ किया जाएगा। कार्यक्रम में भोजन की व्यवस्था भी रहेगी जो कि दोपहर 1 बजे से प्रारम्भ होगा। रात्रि 9 बजे माता की आरती के साथ लगभग 10 बजे कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।


सम्मेलन में भाग लेने के इच्छुक युवक-युवती नीचे दिए लिंक पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं:



रजिस्ट्रेशन या अन्य किसी भी तरह की पूछताछ या सहायता के लिए 7722803500, 9303075222 पर कॉल या 8871721988 पर WhatsApp कर सकते हैं या देवांगन समाज की आधिकारिक और ग्लोबल वेबसाइट www.dewangan.org पर जाएँ।


रायपुर जिला देवांगन समाज को दान/सहयोग राशि देने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:


देवांगन समाज के ग्लोबल मैट्रिमोनियल पोर्टल पर अपनी प्रोफाइल बनाने/बायोडाटा डालने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:


देवांगन समाज को नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से ग्लोबल और आधिकारिक सोशल मीडिया पर जॉइन करें ताकि समाज या मैट्रिमोनियल से सम्बन्धित कोई खबर छूट न जाये:


Dewangan Samaj Global & Official Social Media Links:


447 दृश्य0 टिप्पणी

Comments


bottom of page