'चंदवा बैगा' और 'आमा पान के पतरी' जैसे लोकप्रिय छत्तीसगढ़ी जसगीतों के सुप्रसिद्ध लोक गायक दिलीप षड़ंगी 26 दिसम्बर 2021 दिन रविवार को रायपुर जिला देवांगन समाज (8 प्रकोष्ठ, 13 राज एवं 8 मंडल) द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ स्तरीय युवक युवती परिचय सम्मेलन में अपने सुमधुर जसगीतों से समाँ बांधकर परिचय सम्मेलन के दूसरे दिन के कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। वहीं पहले दिन 25 दिसम्बर 2021 दिन शनिवार को सुप्रसिद्ध छत्तीसगढ़ी फ़िल्म स्टार संतोष सारथी के गुरतुर लोककला मंच की प्रस्तुति से परिचय सम्मेलन के कार्यक्रम की शुरुआत होगी। दोनों ही दिन कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10 बजे से होगी।
परिचय सम्मेलन में भाग लेने के इच्छुक युवक-युवतियाँ इस लिंक (bit.ly/DSYYPS2021) पर जाकर अपना निःशुल्क रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कर सकते हैं या नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इस लिंक पर परिचय सम्मेलन से सम्बंधित सारी जानकारियाँ दी हुई हैं।
किसी भी तरह की पूछताछ के लिए 7000635140, 7722803500 या 9303075222 पर संपर्क कर सकते हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए किसी भी प्रकार की सहायता के लिए 8871721988 पर कॉल कर सकते हैं या देवांगन समाज की आधिकारिक और ग्लोबल वेबसाइट www.dewangan.org पर जाएँ।
इसके अलावा, यदि आप
देवांगन समाज के इस ग्लोबल न्यूज़ पोर्टल 'देवपत्रिका' पर देवांगन समाज से संबंधित किसी भी प्रकार की ख़बर प्रकाशित करवाना चाहते हैं, अपने लेख या किसी भी तरह प्रतिभा को प्रकाशित कर समाज के लोगों तक पहुँचाना चाहते हैं,
देवांगन समाज की इस आधिकारिक और ग्लोबल वेबसाइट, न्यूज़ पोर्टल 'देवपत्रिका' में विज्ञापन देने के इच्छुक हैं,
देवांगन समाज को दान देना चाहते हैं,
तो कृपया ऊपर दिए गए नम्बरों पर संपर्क करें।
बेहतर अनुभव के लिए देवांगन समाज का आधिकारिक और ग्लोबल ऐप डाउनलोड करें :
Comments